तस्वीरों में देखिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की झलकियां
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों, नागरिकों और छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में भी प्रदर्शन हुआ. राजधानी की सड़कों पर हजारों लोग इस कानून के विरोध में उतर आए. पुलिस ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों को हिरासत में लिया. इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया.
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करती एक महिला प्रदर्शनकारी.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारे लगाते पूर्वोत्तर के छात्र. पूर्वोत्तर में इस कानून का पुरजोर विरोध हो रहा है. असम में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं और पांच लोग मारे जा चुके हैं.
बड़ी संख्या में महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन में पहुंची. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ एक प्रदर्शनकारी. गांधीवादी संस्थानों ने नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक बताया है और देश के नागरिकों से शांतिपूर्वक सड़कों पर उतरने की अपील की है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जोरदार नारा लगाता हुआ एक छात्र.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी समूह को संबोधित करता एक प्रदर्शनकारी.
जेएनयू में फीसवृद्धि आंदोलन के समय प्रकाश में आए नेत्रहीन छात्र शशिभूषण ढफली बजाकर नारे लगाते हुए.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन देश की आत्मा को बचाने के लिए है. इसी संदेश का प्रतिनिधित्व करता हुआ देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा.
छात्रों के ऊपर हुई पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करती एक प्रदर्शनकारी.
सभी तस्वीरें- गुरमीत सप्पल