गो एयर ने दूसरे दिन भी रद्द की 20 उड़ानें


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

लगातार दूसरे दिन विमानन कंपनी गो एयर ने 20 फ्लाइट रद्द की हैं. इनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, श्रीनगर, नागपुर, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर से पूर्व प्रस्तावित उड़ानें शामिल हैं.

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर की मानें तो रोस्टरिंग में दिक्कत की वजह से उड़ानें रद्द की गई हैं. जानकारों का मानना है कि यह स्थिति आगे कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. नई गाइडलाइन में क्रू मेंबर के लिए काम के घंटों को तय कर दिया गया है जिसके बाद कर्मचारियों की कमी हो गई है.

हालांकि डीजीसीए के डीजी अरुण कुमार ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना किया है.

जबकि गो एयर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

उड़ान रद्द होने से पैसेंजर को दिक्कत का सामना करना पड़ा है.

एक पैसेंजर ने लिखा कि लगातार तीसरी बार उनकी फ्लाइट रद्द की गई है और वह पिछले कई घंटों से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं.


Big News