सरकार एलआईसी का पैसा घाटे में चल रही कंपनियों को दे रही है: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे में चल रही कंपनियों को देकर लोगों के भरोसे के साथ खेल रही है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि महज ढाई साल में एलआईसी को 57,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
उन्होंने ट्वीट किया, “भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है. आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है.”
उन्होंने सवाल किया, “ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?”
प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने आरबीआई की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि एलआईसी ने पिछले पांच सालों में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में जोखिम भरे निवेश को दोगुना कर दिया है.
दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है.