जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति अध्यक्ष मीर नजरबंद, महासचिव गिरफ्तार


Allegations of human rights violations in Kashmir should be investigated: Britain

 

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीससी) ने जानकारी दी है कि समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर को भी नजरबंद कर दिया गया है.

पार्टी के एक प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के भीतर और बाहर गुलाम अहमद मीर की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारा चंद मदन लाल शर्मा, मुला राम, जुगल किशोर, योगेश सॉहने, मनोहर लाल शर्मा ने मीर को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है.

कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिना किसी स्पष्टीकरण के राज्य में अघोषित आपातकाल चल रहा है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रेस रिलीज जारी कर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के महासचिव और पूर्व विधान पार्षद रवींद्र शर्मा को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है.

दोपहर में कांग्रेस की राज्य इकाई को प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया गया था. वहीं रविंद्र शर्मा को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें कहां ले जाया गया है.

गुलाम नबी आजाद ने प्रेस रिलीज में सरकार की आलोचना करते हुए कहा है, “यह कहा जा रहा है कि जम्मू सामान्य है लेकिन विपक्षी दलें के नेता को प्रेस कांफ्रेंस करने तक की आजादी नहीं है. सरकार का यह झूठ हमारे सामने कई दफा जाहिर हो चुका है.”

प्रेस रिलीज में उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, अमर अबदुल्ला और तमाम नेताओं के साथ रविंद्र शर्मा की तुरंत रिहाई की मांग की है.


Big News