हांगकांग: सरकार ने प्रत्यर्पण बिल वापस लेने की घोषणा की


hong kong announces withdrwal of

 

हांगकांग की मुख्य कार्यकारी नेता कैरी लाम ने विवादित प्रत्यर्पण बिल को हमेशा के लिए वापस लेने की घोषणा की है. इस बिल के विरोध में पिछले कई महीनों से हांगकांग में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गए थे.

कैरी लाम ने अपने कार्यालय से जारी वीडियो संदेश में कहा, “लोगों की चिंताओं को देखते हुए सरकार बिल को आधिकारिक तौर पर वापस ले लेगी.”

इससे पहले चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस में शामिल हांगकांग के प्रतिनिधियों और दूसरे सदस्यों के बीच हुई आंतरिक बैठक में इस बिल को वापस लेने की घोषणा हुई थी.

इस बिल के विरोध में मार्च में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे. जून में आते-आते इन प्रदर्शनों ने गति पकड़ ली. इसके बाद इन प्रदर्शनों में हांगकांग की और अधिक स्वायत्ता की मांग भी शामिल हो गई.

इस बिल के तहत हांगकांग की सरकार चीन को कुछ संदिग्धों के प्रत्यर्पण की इजाजत देने वाली थी. हालांकि, फौरी तौर पर यह साफ नहीं है कि इस बिल को वापस ले लेने से हांगकांग में जारी उथल पुथल समाप्त हो जाएगी. आने वाले समय में कितने लोग सड़कों पर उतरेंगे, उससे तय होगा कि इस बिल को वापस लेने से क्या प्रभाव पड़ा.

हांगकांग में हुए विरोध प्रदर्शनों में पुलिस ने कुल 1,183 लोगों को गिरफ्तार किया. लोग इसको लेकर काफी गुस्से में हैं और स्वतंत्र जांच चाहते हैं.


Big News