#HowdyModi: अमेरिका में मोदी का नारा- ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’


#Howdimodi: Modi's slogan in US- 'this time Trump government'

 

हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की. उन्होंने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का भारतीय-अमेरिकी समुदाय से परिचय कराते हुए उन्हें ‘विशेष व्यक्ति’ बताया.

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में नरेन्द्र मोदी को ट्रंप का इंतजार करना पड़ा. इस दरम्यान स्थानीय नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.

मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को विश्व राजनीति का एक मुख्य चेहरा बताते हुए कहा कि वह अमेरिका के लिए बड़ा विजन रखते हैं.

उन्होंने लोगों से एक बार फिर डोनल्ड ट्रंप को चुनने की अपील करते हुए अपने चुनावी नारे को दोहराया, “अबकी बार ट्रंप सरकार”.

अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होगा.

नरेन्द्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप के बारे में कहा, “हमारे साथ बहुत खास व्यक्ति मौजूद हैं. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दुनिया का हर शख्स उनके बारे में जानता है. इस महान देश के सबसे ऊंचे पद पर बैठने से पहले ही हर कोई उनसे परिचित था. उनका यहां स्वागत करना. मेरे लिए सम्मान का विषय है.”

मोदी ने कहा, “हम कई बार मिल चुके हैं, और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रता, उर्जा और सहजता से मिलते हैं. मैं अमेरिका के लिए उनके जुनून और नेतृत्व का सम्मान करता हूं.”

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना दिया है और उनका योगदान दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है.

डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई दी.

उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका को लेकर हमारे साझे सपनों पर मैं और नरेंद्र मोदी आपस में बात करते रहते हैं. भारतीय अमेरिकी हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को मजबूत करते हैं. हम आपको अमेरिकी नागरिक के तौर पर पाकर गर्व महसूस करते हैं.”

उन्होंने कहा, “हम दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं- वी द पीपल. यह बताता है कि भारत और अमरीका कैसे समान हैं. हम अपने नागरिकों के लिए समर्पित हैं.”


Big News