CAA का विरोध कर रहे लोगों पर अनावश्यक घातक बल प्रयोग न करें: ह्यूमन राइट्स वाच


human rights watch asks indian government to not use heavy police force against people protesting against caa nrc

 

‘ह्यूमन राइट्स वाच’ संस्था ने मंगलवार को पुलिस से आग्रह किया कि वे भारत के विभिन्न भागों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर अनावश्यक घातक बल प्रयोग न करें.

अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय अधिकारियों को मुस्लिमों से भेदभाव करने वाले कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अनावश्यक घातक बल प्रयोग करना रोकना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में भारतीय पुलिस सीएए का विरोध कर रहे लोगों पर अनावश्यक घातक बल प्रयोग कर उन्हें दबा रही है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को हिंसक प्रदर्शनकारियों से कानून के दायरे में निपटना चाहिए लेकिन इसके साथ ही उन पुलिस अधिकारियों से भी जवाब तलब करना चाहिए जो अत्यधिक बल प्रयोग कर रहे हैं.

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा है कि सीएए के विरोध में 12 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पच्चीस लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


Big News