यूके में इंसानों पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल शुरू होगा
कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच अलग-अलग देश इस संकट से निपटने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच यूके के स्वास्थ्य संत्री मैट हैनकॉक ने भी एक महत्वपूर्ण घोषणा की है.
उन्होंने बताया कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक टीम 23 अप्रैल से लोगों पर कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि इस काम में तेजी लाने के लिए टीम को 20 मिलियन यूरो दिए गए हैं. वहीं शोधकर्ताओं को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए 22 मिलयन यूरो उपलब्ध कराए गए हैं.
कोरोना वायरस से यूनाइटेड किंगडम बुरी तरह से प्रभावति है. देश के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से यूके में 823 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस की वजह से यूके में अब तक 17,337 लोग मारे जा चुके हैं. इंग्लैंड और वेल्स में कोरोना वायरस का बहुत बुरा असर पड़ा है.