पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तेज गेंदों से डराने वाले रसल को पसंद नहीं मध्यम गति का गेंदबाज कहलाना


I am not a medium pace bowler, says Andre Russell

 

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसल जब मैदान पर होते हैं तो खेल के हर पक्ष में अपना सौ फीसदी देते हुए नजर आते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने इसे साबित भी कर दिया है. आईपीएल में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी को कौन भुला सकता है. इस दौरान उन्होंने 52 छक्के लगाए थे. लेकिन वह एक गेंदबाज भी हैं, सिर्फ गेंदबाज नहीं, तेज गेदबाज.

रसल को मध्यम गति का गेंदबाज कहलाना नापसंद है. वो एक तेज गेंदबाज हैं, उन्होंने पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में ये साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान घायल होने से पहले उन्होंने तीन ओवर धुआंधार गेंदबाजी की.

इन तीन ओवरों में रसल ने एक मेडन सहित चार रन देकर दो विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन ने उनकी टीम की पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज करने में मदद की. वेस्ट इंडीज ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था.

पाकिस्तान पर वेस्ट इंडीज की इस जीत ने उसके तेज गेंदबाजों को एक बार फिर से स्थापित किया है. हालांकि इस दौरान ओशान थॉमस ने पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया, उन्होंने चार विकेट झटके. लेकिन तेज गेंदबाजों में जिसकी गेंद सबसे ज्यादा तीखी रहीं वो कोई और नहीं रसल ही थे.

उन्होंने फखर जमां और हैरिस सोहेल को आउट किया था. रसल की 90 मील प्रति घंटे की शॉर्ट पिच गेंद विकेट कीपर के लिए भी संभालना मुश्किल हो रहा था.

इस मैच के बाद रसल ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, “कई लोगों कहते रहे हैं कि मैं टीम में एक हिटर बल्लेबाज की हैसियत से हूं, लेकिन ज्यदातर लोग ये भूल जाते हैं कि मैं एक तेज गेंदबाज हूं. मुझे लगता है कि लोग मुझे कम आंकते हैं. बीते कुछ सालों में जब लोग मुझे मध्यम गति का गेंदबाज बोलते हैं तो मुझे बुरा लगता है. जब स्क्रीन पर मेरा नाम लिखा जाता है तो इसके साथ मध्यम गति का गेंदबाज लिखा होता है. मैं कहता हूं कि आप ये किसकी बात कर रहे हैं.मैंने साबित कर दिया कि मैं 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं. मुझे लगता है कि मेरे नाम की इज्जत होनी चाहिए, मध्यम गति के गेंदबाज की जगह तेज गेंदबाज बोलना चाहिए.”


Big News