60 घंटे बाद भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन


IAF received Wing Commander Abhinandan Varthaman at Wagah border post

  @OfficialDGISPR

60 घंटे के बाद विंग कमांडर अभिनंदन भारत लौट आए हैं. वायुसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाघा  बॉर्डर पर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उनके स्वागत में बड़ी संख्या में भारत के लोग मौजूद थे. उनकी आगवानी में उनके माता पिता भी बॉर्डर पर मौजूद रहे.

अभिनंदन को पाकिस्तान ने 27 फरवरी को एक हवाई संघर्ष के दौरान हिरासत में लिया था.

वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने अटारी वाघा बॉर्डर पर कहा,”विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हमें सौंप दिया गया है. वह एयरक्राफ्ट से इजेक्ट हुए थे जिसकी वजह से उन्हें विस्तृत मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा. वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है.”

अभिनंदन का मिग 21 विमान 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तान के हमले को रोकने के दौरान क्रैश होकर पाक अधिकृत कश्मीर में जा गिरा था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. पाकिस्तान करीब 60 घंटे बाद उन्हें रिहा किया गया है.

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पर गर्व जताते हुए ट्वीट किया है.

हवाई संघर्ष के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो फरवरी को संसद में घोषणा की थी कि भारत-पाक संबंधों में सद्भाव और शांति का संदेश देने के लिए अभिनंदन को रिहा किया जाएगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि “ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं वहां जाऊं और अभिनंदन को रिसीव करूं”.

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रोटोकॉल की वजह से वह अभिनंदन के स्वागत में वाघा बार्डर पर नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अभिनंदन के पिता और वह एक ही एनडीए से पास आउट हैं.


Big News