विश्व कप: पाक टीम में रियाज और आमिर की वापसी


ICC World Cup: Wahab Riaz and Mohammad Aamir return to Pakistan team

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को आईसीसी विश्व कप के लिए अंतिम रूप से चयनित 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पिछले दिनों गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने इन दोनों खिलाड़ियों को अंतिम चयन में जगह दी है. 30 मई से इंग्लैंड में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है.

फहीम अशरफ के स्थान पर वहाब रियाज को जगह दी गई है. वहाब ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था. तब उन्हें भारत के खिलाफ चैम्पियन ट्रॉफी के पहले मैच में 87 रन देने के बावजूद विकेट नहीं मिल पाया था.

मोहम्मद आमिर ने पिछले 14 वन डे में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं.  कुछ दिन पहले वह चेचक से उबरे हैं. मोहम्मद आमिर ने आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी 2017 में 101 ओवर में केवल पांच विकेट लिए थे. फिलहाल उनका स्ट्राइक रेट 121.2 है. उनके कैरियर का स्ट्राइक रेट 41.2 रहा है.

अप्रैल महीने में घोषित टीम में वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को शामिल नहीं किया गया था.

इसके साथ ही मध्य क्रम के बल्लेबाज अबिद अली को हटाकर आसिफ अली को शामिल किया गया है. वाइरल इंफेक्शन से पीड़ित होने के बाद लेग स्पीनर शादाब खान को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें दोबारा टीम में जगह मिल गई है. उनकी जगह यासिर शाह को लाया गया था. शादाब खान की वापसी के बाद यासिर शाह नई टीम के हिस्सा नहीं होंगे.

पीसीबी की चयन समिति के प्रमुख इंजमाम उल हक ने कहा, “इंग्लैंड के साथ जारी वनडे सीरीज में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा और इसी को देखते हुए हमने ये बदलाव किए हैं. हम हालांकि यह भी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान हमारा सामना अधिकांश बैटिंग विकेट से होगा.”

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम: सरफराज अहमद (विकेट कीपर और कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह, अफरीदी शोएब और वहाब रियाज


Big News