सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे इमरान खान


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच चुके हैं. खान वहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से पहुंचे हैं. इससे पहले वह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब में थे.

पाकिस्तान के न्यूज चैनल दुनिया न्यूज के हवाले से एएनआई ने लिखा, “खान को सऊदी क्राउन प्रिंस ने कॉमर्शियल फ्लाइट लेने से रोक दिया और कहा कि आप हमारे स्पेशल गेस्ट हैं और आप अमेरिका मेरे स्पेशल एयरकाफ्ट से जाएंगे.”

खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगे. इमरान खान यहां कश्मीर मुद्दे पर बात कर सकते हैं. पाकिस्तान अंतराराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच चुके हैं. इस सात दिवसीय यात्रा का उद्देश्य पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है कि कश्मीर में क्या चल रहा है.”

इमरान खान 23 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

“हाउडी मोदी” कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्रंप करेंगे इमरान खान से मुलाकात

इमरान खान का कार्यक्रम

22 सितंबर : इमरान खान अफगानिस्तान मसले के सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद से मिलेंगे.

23 सितंबर : वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी विदेश मंत्री वांग शी और इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेपे कोंटे से मुलाकात करेंगे.

24 सितंबर : खान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे.

24 सितंबर : राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे.

25 सितंबर : वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा करेंगे.

26 सितंबर : वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक वित्त बैठक में भाग लेंगे.

27 सितंबर : खान यूएनजीए को संबोधित करेंगे और कश्मीर के मुद्दे पर चचार् करेंगे.

महत्वपूर्ण बैठकों के अलावा, खान न्यूजीलैंड, मिस्र, इथियोपिया और तुर्की के अपने समकक्षों से मिलेंगे और पाकिस्तान, मलेशिया और तुर्की की त्रिपक्षीय शिखर बैठक में भी भाग लेंगे.


Big News