अगले विश्व कप तक पाकिस्तानी टीम को बेहतर बनाएंगे- इमरान खान
Twitter
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले विश्व कप तक बेहतर बनाएंगे.
हाल ही में खत्म हुए क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन लचर रहा था.
इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. 9 लीग मैचों में 5 मैच जीतकर 11 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के 12वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी.
इमरान खान की ही कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 1992 में अपना पहला विश्व कप जीता था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के तीन दिन के दौरे पर हैं. जहां उनकी मुलाकात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से होगी.
वर्ल्ड कप में भारत से हुए मुकाबले से पहले पाक पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के टीम के कप्तान सरफराज खान से ट्विट कर पहले बल्लेबाजी करने को कहा था. लेकिन सरफराज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और पाकिस्तान मैच हार गया था.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर विश्व कप में टीम के घटिया प्रदर्शन करने का आरोप लगाया था.