मंदी के बीच भी बॉलीवुड ने बनाए कमाई के नए रिकॉर्ड
Wikimedia Commons
देश में आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ने और मांग में कमी के बीच 2019 में बॉलीवुड ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3,700-3,800 करोड़ रुपये रहा.
फिल्म ट्रेड और एग्जीबिशन एक्सपर्ट गिरीश जौहर के मुताबिक 2018 की पहली तिमाही में ये 3,000 करोड़ रुपये था. 2019 में अब तक 13 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है, जबकि बीते साल ये आंकड़ा 10 फिल्मों का था.
अनुमान के मुताबिक बीते साल की तुलना में इस साल बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
विवादित रोमांटिक ड्रामा ‘कबीर सिंह’, 276.34 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके बाद नंबर आता है फिल्म ‘उरी’ का, जो 244 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही. वहीं सलमान खान की ‘भारत’ ने 197.34, अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने 192.73 और ‘टोटल धमाल’ ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसके अलावा मुद्दों पर आधारित फिल्मों ‘गली ब्वॉय’ ने 134 करोड़ रुपये, ‘छिछोरे’ ने 139 करोड़ रुपये और ‘ड्रीम गर्ल’ ने 123 करोड़ रुपये की कमाई की.
माना जाता है कि मनोरंजन उद्योग में मंदी नहीं आती है हालांकि उभोक्ता विश्वास में कमी के बाद माना जा रहा है कि दर्शक मूवी थियेटर जाने की जगह घर के आराम पर मनोरंजन करना ज्यादा पसंद करेंगे.
विश्लेषकों का कहना है कि मूवी देखने वाले अब किसी मौके या उत्सव का इंतजार नहीं करते हैं. छोटे बजट की फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. देश ही नहीं वैश्विक स्तर पर फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं.
इन गर्मियों में वॉल्ट डिज्नी ने 19,869 करोड़ रुपये और सोनी पिक्चर एंटरटेंमेंट ने 5,037 करोड़ रुपये की कमाई की.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ो के मुताबिक 2008 की मंदी का भी बॉलीवुड पर प्रभाव नहीं पड़ा था. उस साल बॉलीवुड की कमाई में 7.69 फीसदी की वृद्धि हुई थी. ब्लॉकबस्टर ‘गजनी’ (114 करोड़ रुपये) और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (84.68 करोड़ रुपये) के साथ बॉलीवुड की औसत कमाई 1,608.05 करोड़ रुपये रही थी.
अब त्योहारों के मौसम में उम्मीद की जा रही है कि बॉलीवुड आगे भी अच्छी कमाई जारी रखेगा. दशहरा और दिवाली पर दर्शकों के पास अच्छे विकल्प हैं.
कल यश राज फिल्म की एक्शन ड्रामा ‘वॉर’ रिलीज हुई. अगले हफ्ते में ‘द स्काई इज पिंक’ और फिर दिवाली पर तीन बड़ी फिल्मों की रिलीज तय है. ऐसे में आने वाले महीनों में कई बड़ी और कांटेंटफुल फिल्में दर्शकों का मनोरंजन जारी रखेंगी.