हांगकांग: सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुसे


in hong kong protesters stormed into parliament

 

चीन को हांगकांग सौंपे जाने की 22 वीं वर्षगांठ के मौके पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी सभी अवरोधकों को तोड़कर हांगकांग की संसद के सेंट्रल हॉल में घुस गए.

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने विधाई परिषद का कांच तोड़ दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग में घुसकर स्प्रे से दीवालों पर संदेश लिखे.

हांगकांग में ये प्रदर्शनकारी आरोपियों को चीन प्रत्यर्पित करने वाले प्रस्ताविक कानून के खिलाफ पिछले कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

विधाई परिषद के भीतर जहां एक प्रदर्शनकारी ने सामने की दीवार पर लगे हांगकांग के चिन्ह पर काला पेंट स्प्रे कर दिया, वहीं दूसरे प्रदर्शनकारी ने पुराना ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडा फहराया.

इससे पहले पुलिस ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई कांच की दीवारें तोड़ेगा तो पुलिस उसके खिलाफ बल का प्रयोग करेगी. पुलिस ने बाद में चेतावनी दी कि अगर कोई भी अंदरूनी धातु के दरवाजों को पार करेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दोनों ही परिस्थितियों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. प्रदर्नकारियों ने भी पुलिस का सामना करने की पुख्ता तैयारी कर रखी थी. प्रदर्शनकारियों ने अपने सर पर हेलमेट लगा रखे थे. उन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे और छाते ले रखे थे.

प्रदर्शनकारी जिस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे सरकार ने अनिश्चितकाल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, प्रदर्शनकारी अभी भी मुख्य कार्यकारी कैरी लाम के इस्तीफे के लिए रैलियां निकाल रहे हैं.

ब्रिटेन का उपनिवेश रह चुका हांगकांग ‘एक देश, दो व्यवस्थाएं’ संधि के तहत 1997 से चीन का हिस्सा है. यह संधि हांगकांग को एक हद तक स्वायत्ता प्रदान करती है. चीन को सौंपे जाने की प्रत्येक वर्षगांठ पर हांगकांग में जनतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन होते हैं.


Big News