महाराष्ट्र: एनसीपी के तीन लापता विधायक दिल्ली से मुंबई लौटे
एनसीपी का दावा है कि अजित पवार के साथ गए अधिकतर विधायक पार्टी में वापस आ गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में 54 सीटों पर जीत कर्ज करने वाली एनसीपी ने बताया कि 53 विधायक पार्टी के साथ हैं.
शनिवार सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद बताया गया कि अजित पवार के साथ गए नेताओं को बीजेपी ने दिल्ली भेज दिया था.
अपडेट के मुताबिक एनसीपी का यूथ विंग पार्टी के दिल्ली पहुंचाए गए तीन नेता- दौलत दरोडा, अनिल पाटिल और नितिन पवार को यहां से निकालने में कामयाब रहा है. इनमें से दो विधायकों को गुरुग्राम से मुंबई वापस भेज दिया गया है. एक अन्य विधायक नरहरि झिरवाल भी दिल्ली से मुंबई पहुंच रहे हैं.
नवाब मलिक ने सुबह एएनआई को बताया कि ’52 विधायक हमारे साथ हैं. एक अन्य के साथ भी हम संपर्क बनाने में कामयाब रहे हैं.’ रविवार शाम सुरक्षा का हवाला देते हुए एनसीपी ने पार्टी विधायकों को मुंबई स्थित हयात होटल में भेज दिया.
महाराष्ट्र की राजनीति में आए सियासी ट्विस्ट के बाद शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने विधायकों को मुंबई के अलग-अलग होटलों में रखा है.
सूत्रों के अनुसार एनसीपी के विधायक जो पवई इलाके के ‘होटल रेनेसां’ में रहे रहे थे उन्हें सान्ताक्रूज के ‘होटल ग्रैंड हयात’ और बान्द्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के ‘सोफिटेल’ में भेज दिया गया है. कांग्रेस विधायक अब भी अंधेरी उपनगर के ‘जेडब्ल्यू मैरियट होटल’ में ही हैं.
बीजेपी की सरकार बनने को लेकर इन तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है, जिस पर आज फैसला आना है.