मुंबई में सैप्टिक टैंक की सफाई करते तीन मजदूरों की मौत
मुंबई के उपनगर गोवंडी में सोमवार को एक सैप्टिक टैंक में फंस गये तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणेशवाड़ी इलाके में दोपहर करीब 1 बजे एसआरए मौर्य सोसाइटी के 22 मंजिला इमारत में हुई. यहां निजी तौर पर बुलाये गये मजदूर सैप्टिक टैंक की सफाई के लिए आठ फुट अंदर गये थे.
अधिकारी के अनुसार तीनों अंदर फंस गये और उन्हें शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस उपायुक्त शशिकुमार मीणा ने कहा, ” यह घटना दोपहर में हुई. तीन मजदूर विश्वजीत देबनाथ, संतोष प्रभाकर और कालसेकर सेप्टिक टैंक साफ करने अंदर गए थे, जहां वह फंस गए.”
उन्होंने कहा, ”उन्हें दमकल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की मदद से टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है.