एंटीबायोटिक के बढ़ते प्रयोग से हर साल जा सकती है दस लाख लोगों की जान


Increased use of antibiotics may kill one million people: UK Chief Medical Officer

  Twitter

ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि एंटीबायोटिक दवाओं का बढ़ता प्रयोग जलवायु संकट की तुलना में मानव अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है.

डेम सैली डेविस ने कहा है कि अगर एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कम नहीं किया गया तो दुनिया भर में कम से कम दस लाख लोग हर साल मर सकते हैं.

1940 के दशक में पेनिसिनिल की खोज ने एंटीबायोटिक युग की शुरुआत का संकेत दिया था और हमेशा के लिए चिकित्सीय दवाओं में क्रांति ला दी थी.

एंटीबायोटिक बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ने में सक्षम हैं. लेकिन फिर भी खतरनाक बैक्टीरिया तेजी से एंटीबायोटिक की ओर प्रतिरोधी होते जा रहे हैं.

पिछले 20 सालों में एंटीबायोटिक दवाओं की खपत में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है. एनएचएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2000 से 2015 के बीच दुनिया भर के 76 देशों में लगभग 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अधिक मात्रा में लिए गए एंटीबायोटिक्स मानव शरीर को गंभीर परिणाम दे सकते हैं. एक समय बाद यह बिमारी से लड़ने में बेअसर हो जाते हैं.

डेविस का कहना है कि एंटीबायोटिक प्रतिरोध सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा, “अगर हमने इसका कोई निवारण नहीं निकाला तो कम से कम दस लाख लोग हर साल मर सकते हैं. और यह मधुमेह और कैंसर से होने वाली मौतों की तुलना में अधिक है. इसलिए यह हम सबके लिए गंभीर मुद्दा है.”

उन्होंने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि ब्रेक्सिट के संभावित सौदे के बाद अमेरिका जैसे देश खाद्य पदार्थों में एंटीबायोटिक दवाओं के उच्च स्तर की अनुमति दे सकते हैं.

उन्होंने कहा,”हमें गोमांस या अन्य जानवरों के मास को आयात नहीं करना चाहिए, जिसमें एंटीबायोटिक दवाओं का दुरुप्रयोग किया जा रहा हो.

अमेरिकी गायों में ग्रोथ हॉर्मोन्स का इस्तेमाल किए जाने के बाद यूरोपीय संघ ने अपने देशों में आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.

खाद्य और औषधि प्रशासन के अनुसार अमेरिका में सभी एंटीबायोटिक दवाओं का 70 फीसदी सेवन खेत में जानवरों द्वारा किया जाता है.

खेती पर सख्त यूरोपीय संघ के नियमों के कारण यूके के पशुपालन क्षेत्र में एंटीबायोटिक के उपयोग में कमी आई है. इसमें मुर्गियों में एंटीबायोटिक के उपयोग में गिरावट भी शामिल हैं.

डेविस की चिंताओं को यूके के सॉइल एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेलेन ब्राउनिंग ने संज्ञान में लिया है.

ब्रिटेन में जैविक किसानों को निवारक उपयोग के तौर पर एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग करने पर पाबंदी है.

ब्राउनिंग का कहना है, “अगर हम अमेरिका के साथ गलत व्यापार समझौता करेंगे तो हम ऐसे मांस और डेरी उत्पाद निर्यात कर लेंगे जिसमें एंटीबायोटिक की मात्रा हमारे यहां से अधिक होती है.”

अमेरिकी सरकार का कहना है कि वह यूरोपीय संघ छोड़ने के एक साल के भीतर ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहती है.


Big News