वायु सेना की कार्रवाई पर खेल जगत बोला ‘जय हिन्द’


India attack on Pakistan terror camp praised by indian players

  Twitter

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित कुछ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. यह कार्रवाई पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है. वायुसेना की इस कारवाई की पूरे देश में जमकर तारीफ हो रही है. खेल जगत भी वायु सेना के इस शौर्य को सलाम करता नजर आ रहा है.

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वायु सेना की जमकर तारीफ की. सचिन ने अपने ट्विट में लिखा हमारी अच्छाई को हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए. वायु सेना को सलाम करता हूं. जय हिन्द.

भारत के पूर्व सलमी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा कि जो करना है अभी कर दो आतंक को खत्म करो. अगली बार किसी उरी और पुलवामा का इंतजार नहीं.

पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा कि हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं. जय हिन्द, जय भारत.

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा कि लडकों ने बहुत खूब खेला.

भारत के एक और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लिखा जय हिन्द जय भारत.

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मालिक ने लिखा कि एक बेहद सच्ची और खूबसूरत सुबह. धन्यवाद प्रधानमंत्री सर और मजबूत दिलों वाली हमारी आर्मी को जय हिन्द.


Big News