राजनाथ सिंह ने किया तीन सर्जिकल स्ट्राइक का दावा


india carried out 3 cross-border surgical strikes said rajnath singh

 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि भारत ने पिछले पांच साल में तीन बार सीमा पार हमले किए हैं. उन्होंने दो हमले के बारे में तो बताया लेकिन तीसरे हमले को लेकर चर्चा नहीं की.

राजनाथ सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद 2016 में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद ‘एयर स्ट्राइक’ के बारे में तो कहा लेकिन तीसरे हमले के बारे में कुछ नहीं कहा.

सिंह ने बीजेपी के शक्ति केंद्र पदाधिकारियों के सम्मेलन में कहा, “मैं आप सब भाइयों और बहनों को बताना चाहूंगा कि पिछले पांच साल में हम तीन बार सीमा पार गए. और हमारे लोगों ने सफलतापूर्वक हवाई हमले किए.”

उन्होंने कहा, “दो के बारे में मैं आपको बताऊंगा लेकिन तीसरे के बारे में नहीं बताऊंगा.”

उन्होंने कहा, “एक बार आपने देखा, पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कायराना हमले में रात में सो रहे हमारे 17 सैनिकों की हत्या कर दी.”

गृह मंत्री ने बताया “इसके बाद हमारे सैनिकों ने फैसला कर लिया. बाद में जो हुआ, आप उससे भली भांति वाकिफ हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं. आप देख रहे हैं, पहला अटैक हुआ. दूसरा पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक हुआ. तीसरे के बारे में मैं आपको नहीं बताऊंगा.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “अब यह कमजोर भारत नहीं रह गया है. मतभेदों को दूर रखकर हमें एक साथ खड़े होना है. भारत ने एक बार फिर ऐसा कर दिखाया है.”


Big News