नागरिकता कानून की आलोचना पर भारत ने मलेशिया से कड़ा विरोध दर्ज कराया


india criticizes malyasia's criticism over caa

 

भारत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की आलोचना पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के स्थापित राजनयिक चलन के अनुरूप नहीं है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलेशियाई दूतावास के प्रभारी को विदेश मंत्रालय तलब किया गया और उन्हें महातिर मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर भारत की नाराजगी से अवगत कराया गया .

सूत्रों ने बताया कि उन्हें बताया गया कि ऐसी टिप्पणी गलत सूचना और असंवेदनशील है. मलेशिया को दोनों देशों के संबंधों के दीर्घकालिक और सामरिक नजरिये को देखने को कहा गया.

गौरतलब है कि महातिर मोहम्मद ने कुआलालंपुर में संवाददाता सम्मेलन में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ टिप्पणी की थी .


Big News