नागरिकता कानून की आलोचना पर भारत ने मलेशिया से कड़ा विरोध दर्ज कराया
भारत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की आलोचना पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के स्थापित राजनयिक चलन के अनुरूप नहीं है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मलेशियाई दूतावास के प्रभारी को विदेश मंत्रालय तलब किया गया और उन्हें महातिर मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर भारत की नाराजगी से अवगत कराया गया .
सूत्रों ने बताया कि उन्हें बताया गया कि ऐसी टिप्पणी गलत सूचना और असंवेदनशील है. मलेशिया को दोनों देशों के संबंधों के दीर्घकालिक और सामरिक नजरिये को देखने को कहा गया.
गौरतलब है कि महातिर मोहम्मद ने कुआलालंपुर में संवाददाता सम्मेलन में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ टिप्पणी की थी .