हैदराबाद वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया
हैदराबाद में खेले गए पहले एक दिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 48.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत की ओर से के जाधव ने सर्वाधिक 81 रनों का योगदान दिया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 59 रन बनाए. भारत की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही पैवेलियन वापस चले गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा और नाइल ने दो-दो विकेट लिए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जबकि उसका पहला विकेट कप्तान फिंच (0) के रूप में गिरा. फिंच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए.
दूसरे टी-20 में नाबाद शतक लगाने वाले मैक्सवेल (40) इस बार अपनी टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे सके. मैक्सवेल को शमी ने बोल्ड किया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट थोड़े- थोड़े अंतराल के बाद गिरते चले गए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए.
भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि मई में इंग्लैंड में खेले जाने वाले 12वें विश्वकप से पहले यह उसकी आखिरी वनडे सीरीज है.
इस मैच में भारत दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ उतरा. रवींद्र जडेजा को टीम में युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किया गया. वहीं हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में विजय शंकर को अंतिम ग्यारह में जगह मिली.
पांच मैचों की सीरीज का अगला मैच आगामी पांच मार्च को नागपुर में खेला जाएगा.