NRC-CAA की वजह से दुनिया में अलग-थलग पड़ जाएगा भारत: पूर्व विदेश सचिव
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश सचिव रह चुके शिव शंकर मेनन ने एनआरसी और सीएए को पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा बताते हुए कहा कि नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) 2019 और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन(एनआरसी) की वजह से भारत दुनिया में कूटनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ जाएगा.
संवैधानिक मूल्यों के लिए संघर्ष करने वाली संस्थाओं और कारवां-ए-मोहब्बत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कश्मीर सहित लगातार ऐसे कदमों का दूरगामी असर होगा. उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्री अमेरिकी सांसदों के सामने खुलकर अपनी बात नहीं रख पाए.
मेनन ने भविष्य के भारत की रूपरेखा पर चिंता जाहिर की.
उन्होंने कहा, ‘अंतराष्ट्रीय मीडिया देखने से पता चलता है कि भारत को लेकर दुनिया की धारणा बदली है.’
उन्होंने हाल में लिए गए फैसलों पर मित्र देशों की ओर से की गई टिप्पणियों पर चिंता जाहिर की.
उन्होंने बांग्लादेश के विदेश मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमारे मित्र ऐसा सोचते हैं तो हमसे दूरी रखने वाले स्वाभाविक प्रतिक्रिया देंगे. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने एनआरसी और सीएए को लेकर हो रहे विवाद पर कहा था कि भारत को आपस में लड़ते हुए छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि साल 1971 के बाद से संयुक्त राष्ट्र में ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ कश्मीर का मामला एक बार फिर वापस आ गया है.