एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को मिले पांच पदक


india wons 5 medals at Asian Youth Athletics Championship first day

 

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन भारत के लिए काफी बेहतरीन साबित हुआ. भारत ने एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन दो स्वर्ण समेत पांच पदक हासिल किए.

फिलीप महेश्वरन टी ने लड़कों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 12.86 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण तमगा जीता.

वहीं विपिन कुमार ने तारगोला फेंक में 69.63 मीटर के साथ भारत की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाल दिया.

भारत को पहला पदक हर्षिता शेरावत ने दिलाया जिसने लड़कियों के तारगोला फेंक में 61.93 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया.

दीपक यादव को पोल वाल्ट में कांस्य मिला जबकि अजय ने लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य जीता.

यह तीसरा एशियन युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप है जोकि हांगकांग में खेला जा रहा है. 15 मार्च से 17 मार्च तक खेली जाने वाली यह चैंपियनशिप हांगकांग के त्सुंग कवन ओ स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेली जा रही है. 2009 के ईस्ट एशियन खेलों की शुरुआत यहीं से हुई थी.

इससे पहले साल 2017 में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप बैंकॉक की राजधानी थाइलैंड में संपन्न हुई थी.


Big News