लगातार बढ़ते हमलों के बीच जरूरी थी कार्रवाई: विदेश मंत्रालय


Indian Air force bombarded at POK claiming destruction of terror camps

 

भारतीय वायु सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में बमबारी को लेकर विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक प्रेस कान्फ्रेंस की है. बैठक में विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है कि कल रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादी मारे गए हैं.

विदेश सचिव ने कहा कि भारत पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद पर कारवाई करने की मांग करता रहा है. चूंकि पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, इसलिए हमने यह किया है. लगातार बढ़ते हमलों के बीच यह जरूरी था.

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश के आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. इस कैंप को चीफ मसूद अजहर का रिश्तेदार मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमारा निशाना आतंकी थे, इसलिए हमने पूरी सावधानी बरती कि किसी भी आम नागरिक की मौत न हो.

प्रेस कांफ्रेंस खत्म होने के बाद विदेश सचिव और मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई सवाल नहीं लिया.

ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाक अधिकृत कश्मीर के कुछ हिस्सों में बमबारी की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज सुबह वायुसेना के मिराज विमानों ने पीओके के बालाकोट और चकोटी इलाकों में बमबारी कर आतंकियों के ठिकानों  निशाना बनाया है. इस हमले  बाकी विवरण अभी नहीं मिल पाया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना के लगभग 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर  बालाकोट और चकोटी में एक हजार किलो के बम गिराए हैं. ख़बरों में दावा किया गया है कि इस हमले में जैश के आतंकी अड्डों को निशाना  बनाया गया है. इस हमले में भारतीय विमानों को कोई नुकसान नहीं हुआ और वे अपनी सीमा में सुरक्षित लौट आए.

वहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक़, पाकिस्तान ने यह स्वीकार तो किया है कि भारतीय विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर में प्रवेश किया, लेकिन उसने किसी नुकसान की बात को नहीं माना है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर एक ट्वीट में लिखा है कि भारतीय विमानों ने  मुजफ्फराबाद सेक्टर में प्रवेश किया था, लेकिन पाकिस्तान की ओर से उचित समय पर जवाब दिया गया. उनका दावा है कि बमबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इस खबर के आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) बैठक हुई. लगभग 45 मिनट तक चली इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं.  माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. इधर भारतीय वायुसेना ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर वायु रक्षा प्रणाली को भी सचेत कर दिया है.

इस हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह अहमद कुरैशी ने भी आपातकालीन बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कुरैशी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाक़ात कर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेंगे.


Big News