वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया


indian cricket team departs for icc cricket world cup 2019 being held in england

 

वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. 15 सदस्यीय टीम में टीम के कोच के साथ सपोर्ट स्टाफ और डॉक्टर्स भी मौजूद हैं. वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच पांच जून को है.

इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. कोहली ने टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होने की वजह से चुनौतीपूर्ण बताया और कहा कि कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है. कोहली ने कहा है कि खिलाड़ियों ने आईपीएल खेल कर अच्छा अभ्यास किया है.

विराट ने कहा, “विश्व कप में सबसे जरूरी होता है कि आप दबाव को कैसे हैंडल करते हैं, ना कि कंडीशन्स को. हमारे सभी गेंदबाज फ्रेश हैं और कोई भी थका हुआ नजर नहीं आ रहा है.”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के रवाना होने से पहले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इनमें खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

कोच रवि शास्त्री ने टीम में धोनी की मौजूदगी को काफी अहम बताया है.

शास्त्री ने कहा, “वो टीम के लिए काफी अहम हैं. एक पूर्व कप्तान होने के नाते वो कई तरह से टीम की मदद कर सकते हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर भी वो शानदार हैं. आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए. वो मैच में काफी अहम होते हैं. जो मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं. आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए. उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया है.”

विराट ने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकती है. भारत ने अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीता है. पहला, साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और दूसरा 2011 में धोनी की कप्तानी में.


Big News