अमेरिकी उत्पादों पर लगा भारतीय आयात शुल्क स्वीकार नहीं: ट्रंप
अमेरिकी उत्पादों पर भारत की तरफ से लगाए गए आयात शुल्क पर नाराजगी जाहिर करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार के मुद्दे पर अमेरिका को भारत के सामने खड़े होने की जरूरत है.
इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत ने काफी समय तक अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगा लिया है. अब और अधिक समय के लिए हमें यह स्वीकार नहीं है.”
इससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने भारत को दिया गया जीएसपी दर्जा हटा लिया था. इस दर्जे के तहत भारत को हजारों सामान बिना किसी शुल्क के अमेरिका को निर्यात करने की छूट मिली थी.
ट्रंप ने एक घोषणा करते हुए कहा, “मैंने यह निर्धारित कर लिया है कि भारत ने यह सुनिश्चत नहीं किया है के वो अमेरिका को समान और तर्कसंगत बाजार प्रदान करेगा.”
भारत ने अमेरिका में बनने वाली हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल और अमेरिका में उगने वाले सेबों पर आयात शुल्क लगाया है. इस साल जून में ट्रंप ने कहा था कि भारत की तरफ से हार्ले डेविडसन पर लगाया गया 50 प्रतिशत आयात शुल्क स्वीकार नहीं है.
ट्रंप ने भारत से व्यापार को लेकर यह घोषणा एक ऐसे समय में की है, जब चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है. इस हफ्ते अमेरिकी अधिकारी चीन के व्यापारिक अधिकारियों से मिलेंगे.
पिछले महीने के अंत में ट्रंप और शी जिनपिंग ने इस बात को लेकर सहमति जताई थी कि दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्क को हटा देंगे.