औद्योगिक वृद्धि दर शून्य के करीब पहुंची


industrial output decreased while retail inflation rate rises

 

विनिर्माण क्षेत्र की गति सुस्त रहने की वजह से मार्च 2019 में औद्योगिक वृद्धि दर घटकर 0.1 प्रतिशत रह गई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च, 2018 में औद्योगिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत थी.

विनिर्माण ,खनन और बिजली जैसे तमाम उद्योगों के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर औद्योगिक वृद्धि की गणना की जाती है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत रही. वित्त वर्ष में 2017-18 में यह आंकड़ा 4.4 प्रतिशत पर था.


Big News