झारखंड: एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन को बढ़त


Jharkhand: Congress alliance leads in exit poll

 

झारखंड विधानसभा के अंतिम चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है. अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान हुआ और अब 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने वाले हैं.

पांच चरणों के चुनाव के बाद किए गए अलग-अलग एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन को बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई जा रही है.

इंडिया टुडे-माई एक्सिस के एग्जिट पोल में जहां बीजेपी को कुल 81 में 22 से 32 सीटें मिलती दिखाई गई है तो वहीं कांग्रेस गठबंधन को 38-50 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

इस एग्जिट पोल में आजसू को 3-5 सीटें मिलती दिखाई गई है.

आईएएनएस-सीवोटर एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की गई है.

बीजेपी के लिए स्थिति में जरूरी सीटों को इंतजाम करना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. आजसू और झारखंड विकास मोर्चा जैसे बीजेपी के पुराने सहयोगी ऐसी स्थिति में किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

आईएएनएस-सीवोटर एबीपी के मुताबिक आजसू को जहां 3-7 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है तो वहीं झारखंड विकास मोर्चा को 1-4 सीटें मिलती दिखाई गई है.

एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कांग्रेस गठबंधन के लिए अपेक्षाकृत स्थिति ज्यादा सरल हो सकती है और वो बीजेपी की तुलना में आसानी से जरूरी सीटों का जुगाड़ कर सकती है.

आईएएनएस-सीवोटर एबीपी के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन को 35 तो बीजेपी को 32 सीटें मिलती दिखाई गई है.

2014 के विधानसभा में बीजेपी ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

कांग्रेस गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं.


Big News