कपिल देव ने सीएसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया


kapil dev resigns over conflict of interests

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सीएसी को हितों के टकराव के मामले में बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके जैन ने नोटिस भेजा था. कपिल देव से पहले सीएसी की सदस्य शांता रंगास्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था.

कपिल देव ने प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय और बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी को ईमेल भेजकर इस्तीफा दिया.

मेल में उन्होंने लिखा, “एड-हॉक सीएसी का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात थी. पुरुष टीम के लिए कोच चुनना खास था. मैं तुरंत प्रभाव से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.”

पिछले महीने सीएसी ने रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया था. सीएसी में कपिल देव और शांता रंगास्वामी के अलावा अंशुमान गायकवाड़ भी हैं. सीएसी को नोटिस मिलने के बाद रवि शास्त्री की कोच के तौर पर नियुक्ति भी जांच के दायरे में आ सकती है.

असल में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने सीएसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि कोच चुनने वाली कमेटी के सदस्य एक साथ कई भूमिकाएं निभा रहे हैं. शिकायत में कहा गया कि कपिल देव सीएसी के अध्यक्ष होने के साथ एक कमेंटेटर, फ्लडलाइड कंपनी के मालिक और भारतीय क्रिकेटर्स संघ के सदस्य हैं.


Big News