सिब्बल ने कसा अमित शाह पर तंज, कहा ‘देश के ऐसे चाणक्य को दाद देता हूं’
पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में चल रहे सियासी नाटक का अंत हो गया. तीन दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया. उनके साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
इस्तीफे की घोषणा करते हुए फडणवीस ने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है और वे विपक्ष में बैठेंगे. उनकी इस घोषणा के साथ ही राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया.
इस बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है. कपिल सिब्बल ने कहा, ‘देश के ऐसे चाणक्य को मैं दाद देता हूं. देखते हैं चाणक्य इस बीच क्या करते हैं.’
उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश और संविधान की कोई चिंता नहीं हैं, संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं. सिब्बल ने कहा कि कर्नाटक में भी बीजेपी ने यही किया था.
कपिल सिब्बल यहीं नहीं रुके और उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सुबह आठ बजे से पहले कैसे शपथ दिला दी, राज्यपाल को देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने से पहले सोचना चाहिए था.
सिब्बल ने आरोप लगाया कि राज्यपाल अमित शाह के इशारे पर चल रहे थे. उन्होंने कहा कि सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया क्योंकि सुबह 10 बजे कोई और दावा पेश कर देता.
अंत में उन्होंने कहा कि बीजेपी को देश और संविधान की कोई चिंता नहीं है. वो बस तोड़-फोड़ कर सरकार बनाने में यकीन रखते हैं, अब देखते हैं कि चाणक्य जी क्या करते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: देवेंद्र फडनवीस ने दिया इस्तीफा, कहा विपक्ष में बैठेंगे
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी के कोलाम्बकर को प्रोटेम स्पीकर बनाया