2019 का लोकसभा चुनाव होगा दुनिया का सबसे खर्चीला चुनाव
लोकसभा चुनाव भारत के इतिहास में और किसी भी लोकतांत्रिक देश के सबसे खर्चीले चुनावों में से एक होगा. अमेरिका स्थित एक चुनाव विशेषज्ञ ने यह बात कही है.
‘कारनीज एंडोमेंट फोर इंटरनेशनल पीस थिंकटैंक’ में सीनियर फेलो और दक्षिण एशिया कार्यक्रम के निदेशक मिलन वैष्णव ने कहा कि साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और कांग्रेस चुनावों में 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था.
उन्होंने कहा, “अगर भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पांच अरब अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थे तो 2019 के चुनाव में यह आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है, ऐसा हुआ तो यह दुनिया का सबसे खर्चीला चुनाव साबित होगा.”
भारत का चुनाव आयोग जल्द ही 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है.