ट्विटर पर #loksabhaelections2019 का हुआ सबसे अधिक इस्तेमाल


 

मई 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट को इस साल भारत में सबसे ज्यादा री-ट्वीट और लाइक किया गया. यह जानकारी ट्विटर ने 10 नवंबर को दी.

ट्विटर ने एक बयान में कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट हैशटैग लोकसभाइलेक्शंस2019 को इस साल सबसे अधिक (1.17 लाख) बार री-ट्वीट किया गया और इसे सबसे अधिक (4.2 लाख) लाइक मिले. इसके साथ ही यह भारत में गोल्डन ट्वीट बन गया.’

इसके अलावा इस साल लोकसभा चुनाव के लिये हैशटेग लोकसभाइलेक्शन2019 भारत में इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया हैशटैग रहा. इसके बाद हैशटैग चंद्रयान2, हैशटैग सीडब्ल्यूसी19, हैशटैग पुलवामा और हैशटैग आर्टिकल 370 का नंबर आता है.

मनोरंजन जगत में अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन का हैंडल शीर्ष पर जबकि अभिनेत्रियों में सोनाक्षी सिन्हा का हैंडल शीर्ष पर रहा.

खेल जगत में एमएस धोनी को जन्मदिन की बधाई देने वाला विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक बार री-ट्वीट किया गया. इस ट्वीट को 45,000 से अधिक बार री-ट्वीट किया गया और इसे 4.12 लाख लाइक मिले.


Big News