महाराष्ट्र : अजित पवार, छगन भुजबल ने विधायक के तौर पर शपथ ली


Maharashtra: Ajit Pawar, Chhagan Bhujbal sworn in as MLAs

 

महाराष्ट्र में 288 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र  सुबह शुरू हो गया.

प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर विधायकों को शपथ दिला रहे हैं.

अजित पवार, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण पहले शपथ लेने वालों में शामिल रहे. सदस्यों को वरिष्ठता क्रम के आधार पर शपथ दिलाई जा रही है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोलांबकर को मंगलवार शाम को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था.

नव निर्वाचित सदस्य राज्य में चल रहे नाटकीय घटनाक्रमों के कारण विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद भी शपथ नहीं ले पाए थे.

किसी भी राजनीतिक दल के सरकार न बना पाने के कारण राज्य में 12 नवंबर से 23 नवंबर तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा.

सुप्रीम कोर्ट ने 26 नवंबर को कोश्यारी से प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार शाम पांच बजे तक शपथ दिला दी जाए.

एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर को बनी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार 26 नवंबर की दोपहर को तब गिर गयी जब पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर उसके बाद देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ‘महाविकास अघाडी’ ने  को 162 विधायकों का समर्थन होने का दावा करते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा.

एनसीपी ने घोषणा की कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह 28 नवंबर की शाम को दादर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस स्थान पर उनकी पार्टी हर साल पारंपरिक दशहरा रैली का आयोजन करती है.


Big News