कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी की
कांग्रेस ने आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
कांग्रेस ने अशोक चव्हाण को बोकर सीट और नागपुर नार्थ सीट से नितिन रावत को प्रत्याशी बनाया है. वहीं प्रणीति शिंदे सोलापुर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी.
प्रणीति महाराष्ट्र विधानसभा में सोलापुर से विधायक हैं और केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं.
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सीटों के बंटवारे का एलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी और कांग्रेस अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 125-125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने संकेत दिए थे कि महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच गठबंधन में कांग्रेस को ज्यादा सीट मिल सकती है और पार्टी 125 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
वहीं समझौते में बची हुई सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं.