साल के अंत तक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, अजीत पवार दोबारा बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार साल के अंत तक होने की संभावना है. एनसीपी के एक वरिष्ट नेता के मुताबिक अजीत पवार को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्हें दो विभागों का प्रभार दिया जा सकता है.
एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि अजीत पवार को शामिल किए बिना मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सकता है.
पवार इससे पहले बीजेपी के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं. लेकिन बहुमत साबित नहीं होने की स्थिति में दोनों ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
शिवसेना की ओर से भी ऐसे संकेत मिले हैं.
राज्य में 43 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल कैबिनेट में छह मंत्री हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. राज्य में मंत्रियों की अधिकतम संख्या कुल सीटों की संख्या का 15 फीसदी हो सकता है.