क्यूबा को 40 साल बाद मिला पहला प्रधानमंत्री


Manuel Marrero Cruz is now prime minister of cuba. after fidel castro he's the first person to hold that position in 43 years

 

क्यूबा में चार दशकों से अधिक समय बाद पहली बार प्रधानमंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है. लंबे समय तक पर्यटन मंत्री रहे मैनुअल मार्रेरो ने फिदेल कास्त्रो के बाद प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला है.

सरकार के प्रमुख के तौर पर 56 वर्षीय  मार्रेरो की नियुक्ति रेवोल्यूशनरी ओल्ड गार्ड से पीढ़िगत बदलाव और विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिसका मकसद कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की रक्षा करना है.

राष्ट्रपति मिग्वेल डियाज कैनल ने शनिवार को कहा, ”क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.”

इसके फौरन बाद कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने मार्रेरो से हाथ मिलाया.

मार्रेरो क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के प्रशासन में वर्ष 2004 से अब तक पर्यटन मंत्री रहे. फिदेल के भाई राउल और राष्ट्रपति डियाज कैनल के शासन में भी वह इस पद पर बने रहे.


Big News