क्रैश हुआ लड़ाकू विमान मिग-21


MiG-21 fighter aircraft of the indian air force crashed in rajasthan

 

राजस्थान के बीकानेर जिले में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया है. पायलट सही वक्त पर विमान से निकल चुके थे और अब सुरक्षित हैं.

सेना के प्रवक्ता संबित घोष के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर वायुसेना के नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया.

संबित घोष ने बताया कि क्रैश हुए मिग-21 के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है.

बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर से लगभग 12 किलोमीटर दूर शोभासर की ढाणी के पास क्रैश हुआ है. पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

करीब पांच दशक पुराने मिग विमानों को बदलने की मांग की जाती रही है. ‘फ्लाइंग कॉफिन’ के तौर पर बदनाम मिग विमानों को एचएएल के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से बदलने की मांग की जा रही है.


Big News