52.5 फीसदी लोगों ने रोजगार की स्थिति खराब होने की बात कही: आरबीआई
आरबीआई के सितंबर महीने के मासिक उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण(सीसीएस) के मुताबिक भारतीय परिवारों में रोजगार को लेकर नकारात्मक रुख में बढ़ोतरी हुई है. सितंबर 2012 के बाद पहली बार 52.5 फीसदी लोगों को लगता है कि रोजगार की स्थिति बदतर हुई है. जबकि 33.4 फीसदी लोगों को लगता है कि आने वाले वर्षों में स्थिति और भी अधिक खराब होगी.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 26.7 फीसदी लोगों का कहना है कि उनकी आमदनी में कमी आई है. इससे पहले साल 2017 में 28 फीसदी लोगों ने आय घटने की बात कही थी.
हालांकि 53 फीसदी लोगों को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में उनकी आमदनी बढ़ेगी. सर्वे में शामिल नौ फीसदी लोगों को लगता है कि आने वाले समय में उनकी आय घटने वाली है.
सर्वेक्षण में शामिल करीब आधे परिवारों (47.9 फीसदी) ने माना है कि अर्थव्यवस्था कमजोर हुई है. साल 2013 में ऐसा विचार रखने वाले परिवारों की संख्या 54 फीसदी थी.
सर्वे में शामिल 26 फीसदी लोगों ने आने वाले समय में गैर जरूरी चीजों पर खर्च में कटौती की बात कही है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित यह सर्वेक्षण 13 प्रमुख शहरों में किया गया. यह सर्वेक्षण पहली बार साल 2012 में शुरू हुआ था.