बोरिस जॉनसन को झटका, सांसदों ने ब्रेग्जिट में देरी के लिए वोट किया
ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेग्जिट समझौते के निर्णय को टालने के लिए वोट करते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को तगड़ा झटका दिया है. इससे उनकी सरकार के इस महीने के आखिर तक यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर लाने की योजना पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.
ब्रिटिश संसद के एक विशेष अधिवेशन में ब्रिटिश सांसदों ने 306 वोटों के मुकाबले 322 वोटों से ब्रेग्जिट समझौते के निर्णय को टालने का फैसला किया. सांसदों ने कहा कि वे समझौते के ब्योरे का अध्यन करने के लिए और समय चाहते हैं. ब्रिटेन को 31 अक्टूबर तक डील या नो डील ब्रेग्जिट के लिए यूरोपीय संघ को बताना है.
सांसदों ने एक संशोधन का समर्थन किया है. इस संशोधन में सरकार को ब्रेग्जिट के लिए अगले साल जनवरी तक का समय मांगने का अनुरोध किया गया है.
वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वे इस हार से हतोत्साहित नहीं हैं और अगले सप्ताह ब्रेग्जिट डील को संसद में पेश करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा है कि वे यूरोपीय संघ से ब्रेग्जिट के लिए और समय नहीं मांगेगे. जॉनसन के इस दावे को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बेन एक्ट के तहत सांसदों के अनुरोध करने पर उनके लिए ऐसा करना जरूरी है.
लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब कानून के हिसाब से चलना चाहिए. वे अब नो डील ब्रेग्जिट के शिगूफे का प्रयोग सांसदों को ब्लैकमेल करने के लिए नहीं कर सकते हैं.