NRC मुसलमानों को निशाना बनाने की योजना का हिस्सा: इमरान खान
असम एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी मुसलमानों को निशाना बनाने की बड़ी योजना का एक हिस्सा है.
इमरान खान पिछले कुछ हफ्तों से बीजेपी सरकार पर मुसलमानों का नरसंहार करने की योजना बनाने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाकी दुनिया को इस योजना के बारे में जानकर सचेत हो जाना चाहिए.
इमरान खान ने अपने एक ट्वीट में एनआरसी की अंतिम लिस्ट को टैग करते हुए कहा, “भारतीय और अंतराराष्ट्रीय मीडिया में मोदी सरकार की मुस्लिम नरसंहार की योजना के बारे में जारी रिपोर्ट्स से दुनिया को इस बारे में सचेत हो जाना चाहिए कि कश्मीर को अवैध तरीके से भारत में मिलाना मुसलमानों को निशाना बनाने की वृहद योजना का हिस्सा है.”
पिछले हफ्ते किए गए ट्वीट्स में इमरान खान ने भारत सरकार को नाजी विचारधारा को मानने वाली, फासीवादी और नस्लवादी बताया था. उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के नरसंहार की योजना बनाने का भी आरोप लगाया था.
एनआरसी की अंतिम लिस्ट से 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है. एनआरसी के तहत असम में बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान की जानी है. जिन लोगों के नाम अंतिम लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उन्हें फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल में अपील करने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 120 दिन का समय मिलेगा.