नोटबंदी पर केंद्र को घेरते हुए विपक्ष ने जारी किया वीडियो
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष के हमले तेज होते जा रहे हैं. विपक्ष ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल विपक्ष ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 31 मिनट का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि कुछ पत्रकारों ने मिलकर नोटबंदी के प्रभाव की विशेष जांच की है.
उन्होंने अपनी जांच में पाया है कि नोटबंदी के कारण किसानों से लेकर छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा है और इस वजह से देश की जीडीपी काफी पीछे चली गई है.
विपक्ष की इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और मल्ल्कार्जुन खड़गे के साथ राजद के मनोज झा और शरद यादव शामिल हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल सिब्बल ने नोटबंदी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है.
उन्होंने कहा कि गद्दारों ने आम आदमी की जेब से पैसा लूटा है. सिब्बल ने कहा कि नोटबंदी का मकसद कुछ और था और भाजपा ने बैंको से मिलीभगत करके अपना कालाधन सफेद किया है