विश्व कप: इंग्लैंड पर जीत के इरादे से उतरेगा पाकिस्तान


pak vs eng icc cricket world cup 2019

 

नॉटिंघम की पिच पर वेस्ट इंडीज के हाथों सात विकेट से करारी हार झेलने वाली पाकिस्तान की टीम को 3 जून को नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.

पकिस्तान की टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वैसे इन दिनों पाकिस्तानी वनडे टीम के सितारे गर्दिश में हैं. विश्व कप से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 0-4 से गंवानी पड़ी थी.

अफगानिस्तान के खिलाफ हुए विश्व कप अभ्यास मैच में पकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ 105 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अभी तक सफल नहीं रहा है. आमिर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में सभी तीनों विकेट अपने नाम किए थे. टीम को एक बार फिर आमिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लेकिन आमिर की सफलता इस पर बात पर निर्भर करती है कि अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा.

दूसरी तरफ विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शुमार इंग्लैंड ने उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया था. उस मैच में खतरनाक साबित हुए जोफ्रा आर्चर शार्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान की परेशानियां बढा सकते हैं. उनका साथ देने के लिए मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने कहा,‘‘हमने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का मैच देखा. कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की. हमने वही देखकर वुड को टीम में मौका दिया है.

इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन, जो रूट और जैसन रॉय से दमदार पारी की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाए थे.

वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर आर्चर, स्टोक्स और प्लेंकट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था.


Big News