आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का दोहरा रवैया: विदेश मंत्रालय


india criticizes malyasia's criticism over caa

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपने ‘‘दिखावटी’’ कदमों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों को धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है.

विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है, जब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके 12 नजदीकी सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में ‘‘आतंकवाद के वित्तपोषण’’ के लिए मामला दर्ज किया है.

पाकिस्तान की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब पाकिस्तान पर इसके लिए वैश्चिक दबाव बढ़ रहा है कि वह भारत में भीषण हमले करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ कदम उठाने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी समूहों के खिलाफ दिखावटी कदमों के झांसे में नहीं आना चाहिए.’’

उन्होंने यह भी कहा कि दाऊद इब्राहिम का कोई खुफिया ठिकाना नहीं है, समय-समय पर हम पाकिस्तान को उन आतंकवादियों की सूची सौंपते रहे हैं, जो पाकिस्तान में रह रहे हैं. रवीश कुमार ने आगे कहा कि हमने कई बार उन आतंकवादियों को हमारे हवाले करने के लिए कहा है.

रवीश कुमार ने कहा, “पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने यह साबित करना चाहता है कि जो भी आतंकवादी उसकी मिट्टी से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.”

इससे पहले पाकिस्तान के आतंक विरोधी विभाग ने 3 जून को हाफिज सईद और उसके 12 साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


Big News