विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हराया


pakistan-needs-308-runs-to-win

  Twitter

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पैट कमिंस ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. कमिंस ने 10 ओवर में 33 रन दिए. इसके अलावा स्टार्क और केन रिचर्डसन को दो-दो विकेट मिले. वहीं कुल्टर नाईल और फिंच ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान की टीम अपनी पूरी पारी में कभी गिरती और कभी संभलती नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह पकिस्तान की टीम का भी मिडिल ओवर बुरी तरह फेल हुआ.

अंत के ओवर में कप्तान सरफराज खान और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए वाहब रियाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुछ देर के लिए धड़कन बढ़ाई लेकिन रियाज के आउट होते ही सब कुछ खत्म हो गया.

कप्तान सरफराज 40 रन की अच्छी पारी खेलकर रिचर्डसन की गेंद पर मैक्सवेल द्वारा रन आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इमाम उल-हक(53) बनाए.

308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतारी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में फखर जमान को पैट कमिंस ने आउट किया.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. पकिस्तान की टीम को दूसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर ने 30 रन बनाए. उनका विकेट कुल्टर नाईल ने लिया.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज ने इमाम का अच्छा साथ दिया और इस बीच इमाम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करते ही इमाम भी आउट हो गए. उन्होंने 53 रन बनाए उनका विकेट भी पैट कमिंस ने लिया.

शोएब मलिक बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं आसिफ अली पांच रन बनाकर केन रिचर्डसन के शिकार बने. हसन अली 32 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम निर्धारित पचास ओवर भी नहीं खेल सकी और वह 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

डेविड वार्नर के शतक और कप्तान फिंच के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम का मिडिल ओवर में ऐसा खेल बिगड़ा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी.

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर सका हो.

मोहम्मद आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए. इसके अलावा हसन अली, वाहब रियाज और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिए.

टॉन्टन में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों, एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पाकिस्तानी टीम की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 146 रन जोड़े.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका कप्तान फिंच के रूप में गिरा. फिंच 84 गेंदों में 82 रन बनाकर मोहम्मद आमिर के शिकार बने.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ टीम के लिए कोई कमाल नहीं कर सके वह दस रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ग्लेंन मैक्सवेल के साथ मिलकर डेविड वार्नर ने अपना शतक पूरा किया. मैक्सवेल भी बीस रन बनाकर शाहीन अफरीदी के शिकार बने. शतक पूरा करते ही वार्नर भी आउट हुए. वार्नर ने 111 गेंदों में 107 रन बनाए. उनका विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया.


Big News