करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे मनमोहन सिंह
कांग्रेस के सूत्रों ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजेगा.
कुरैशी ने कहा था, “पाकिस्तान ने निर्णय लिया है कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होगा. इसलिए हम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रण भेजेंगे क्योंकि वे सिक्ख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री को उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित करता हूं. हम उन्हें आमंत्रण पत्र भी भेजेंगे.”
उन्होंने कहा कि वे सभी सिक्ख श्रद्धालुओं को भी उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं.
प्रस्तावित कॉरिडोर नवंबर में गुरू नानक देव की 550वीं जयंती पर खुलेगा. यह करतारपुर के दरबार साहिब को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा और भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त यात्रा करने की सुविधा देगा.
दो सप्ताह पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वो भारतीय श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को नौ नवंबर को खोल देगा. कश्मीर को लेकर दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बाद भी पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि करातरपुर कॉरिडोर को खोले जाने पर तनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा.