ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ दिसंबर के पहले सप्ताह में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है.
पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पुनर्विचार याचिका दायर करने से बोर्ड पर कोई विपरीत कानूनी प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सभी मुस्लिम संगठन पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर एक राय रखते हैं.
संबंधित खबरें: नसीरूद्दीन शाह, शबाना समेत 100 मुस्लिम हस्तियों ने अयोध्या मामले में पुनर्विचार याचिका का विरोध किया
अयोध्या फैसला: पुनर्विचार याचिका पर जमीयत में नहीं बनी सहमति, पैनल गठित
सुन्नी वक्फ बोर्ड बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देगी