श्रीलंका में चारों तरफ पसरा मातम


photo-after-terror-attack-in-srilanka

 

श्रीलंका में आतंकी हमलों में अबतक 215 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बम विस्फोट में गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाया गया है. ईस्टर के मौके पर हजारों श्रद्धालु गिरजाघरों में प्रार्थना के लिए जुटे हुए थे जब यह हमला हुआ. इनमें दो आत्मघाती हमले शामिल हैं. हमले में पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं.

ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार करीब पौने नौ बजे ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोवा के एक चर्च में हुए.

तीन विस्फोट पांच सितारा होटलों – शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुए. सातवां विस्फोट चिड़ियाघर के सामने स्थित एक होटल में हुआ है. आठवां धमाका एक आवासीय परिसर में हुआ.

तटीय शहर नेगेम्बो का सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर तबाह हो गया. हमले के बाद गिरजाघर की दीवारों पर खून के निशान और शवों के टुकड़े फैले हुए हैं. यहां तक कि गिरजाघर से लगी सड़क की भी यही हालत है.

कोलंबो में 45, नेगेम्बो में 90 और बट्टिकलोवा में 27 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में मौजूद 45 शवों में से नौ की पहचान विदेशी नागरिकों के तौर पर हुई है. इनमे कुछ अमेरिकी और ब्रिटिश, डच और जापानी भी हैं. विस्फोट में घायल हुए विदेशी और स्थानीय लोगों को कोलंबो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

श्रीलंका में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. राजधानी में विभिन्न धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. फेक न्यूज को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है.

ईस्टर को ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने के जश्न के रूप में मनाया जाता है. पोप फ्रांसिस ने श्रीलंका में ईसाइयों को निशाना बनाकर किये गये हमले के बीच इस साल ईस्टर पर प्रार्थना की है. विस्फोटों की भारत सहित विश्वभर के नताओं ने निंदा की है. विदेशी खुफिया एजेंसी के हवाले से श्रीलंका के पुलिस प्रमुख ने एनटीजे (नेशनल तोहिद जमात) के फिदायीन हमले की योजना बनाने की चेतावनी दी थी.


Big News