मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये भारतीय वायुसेना से छीनकर अनिल अंबानी को दिए: राहुल गांधी
Twitter/Congress
झारखंड में रांची के मोरहाबादी मैदान में ‘परिवर्तन उलगुलान’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना भारत की रक्षा करती है, सेना के पायलट देश की सुरक्षा में जान की बाजी लगाते हैं और प्रधानमंत्री इसी वायु सेना का पैसा चुराकर अंबानी की जेब में डालते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा और अन्य पार्टियां मिलकर बीजेपी को हराएंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सारे चौकीदारों की मान-मर्यादा का हनन किया है. यह चौकीदार चोर है, जिसने अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये चुपके से पहुंचा दिया है. इनका झूठ सबसे मजबूत है.
उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार सत्ता में आई तो वह देश के सभी नागरिकों के लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी: मिनिमम इन्कम गारंटी’ स्कीम लागू करेगी.
राहुल ने कहा, ‘‘मैं यहां से घोषणा करना चाहता हूं कि दिल्ली में जैसे ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनेगी हम देश के सभी नागरिकों को न्यूनतम तय आय: मिनिमम गारंटीड इन्कम देंगे. इसके लिए हम ‘न्यूनतम आय गारंटी: मिनिमम इन्कम गारंटी योजना लागू करेंगे.’’
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केन्द्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार चोरों की जेब में जब लाखों करोड़ रुपये डाल सकती है तो आखिर हम गरीबों को पैसा क्यों नहीं दे सकते हैं?
वर्ष 2014 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की झारखंड में यह पहली जनसभा थी.