चौथे चरण के मतदान में खास मुकाबले
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए मतदान होना है. इसके साथ ही बिहार के पांच, जम्मू-कश्मीर के एक, झारखंड के तीन, मध्य प्रदेश के छह, ओडिशा के छह, पश्चिम बंगाल की आठ, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13 सीटों के लिए मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश में चौथे चरम में 152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल 323 उम्मीदवारों में से कम से कम 64 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. यह जानकारी उनके हलफनामे से मिली है.
मुंबई क्षेत्र सहित कुल 17 सीटों पर राज्य में पांचवें चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से 320 उम्मीदवारों के हलफनामे के किए गए विश्लेषण के मुताबिक कुल 109 उम्मीदवार (34 फीसदी) करोड़पति हैं.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों के 72 संसदीय क्षेत्रों से किस्मत आजमा रहे 943 उम्मीदवारों में सबसे धनी उम्मीदवार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ हैं.
छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने अपने हलफनामे में 660 करोड़ रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति का खुलासा किया है.
रिपोर्ट के अनुसार चौथे चरण में पिछले तीन चरण की तुलना में महिला उम्मीदवारों की मौजूदगी ज्यादा है. पहले तीन चरणों में महिला उम्मीदवारों की संख्या सात, आठ और नौ प्रतिशत थी.
शैक्षिक योग्यता के मामले में चौथे चरण के लगभग आधे उम्मीदवार (49 प्रतिशत) स्नातक हैं और 44 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवी से 12 कक्षा तक पढ़े हैं.
चौथे चरण में आपराधिक पृष्ठभूमि के सर्वाधिक उम्मीदवार हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. जबकि 17 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार दक्षिण मध्य मुंबई सीट से वंचित बहुजन अगाडी़ के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजय सुशील भोंसले है. उनके पास 125 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
वहीं उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा 124 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक और उनके बेटे नवज्योति राज्य में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चौथे और अंतिम चरण में सबसे धनी उम्मीदवार हैं.
अंतिम चरण के चुनाव में 29 अप्रैल को लोकसभा की छह सीटों — मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के अलावा विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव होना है.
लोकसभा चुनाव लड़ रहे 52 उम्मीदवारों में नवज्योति पटनायक 104 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे धनी उम्मीदवार हैं. वहीं उनके पिता निरंजन पटनायक विधानसभा के 334 उम्मीदवारों में 60 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी उम्मीदवार हैं.
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान हर बूथ पर केंद्रीय बलों की शत-प्रतिशत तैनाती के उद्देश्य से 580 कंपनियां तैनात की जाएगी.
पिछले दिनों मतदान के दौरान कई बूथों पर हिंसा की घटनाएं हुईं हैं.